Blogging करने के क्या फायेदे है?
क्या आपने कभी Blogging के बारे में सुना है? यदि आपने कभी blogging के बारे में सुना नहीं है तब तो आपको ये article पूरा अच्छे तरीके से पढना चाहिए क्यूंकि आज में आप लोगों की Blogging के बारे में और blogging करने के फायेदे या benefits of blogging के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ.
आपके मन में जो भी doubts होंगे ये article को पढने के बाद शायद वो सारे सवालों का जवाब आपको मिल जायेगा. Blogging के बारे में बहुत ही कम लोगों की जानकारी है क्यूंकि इसके विषय में आज तक किसी ने पूरी जानकारी प्रदान नहीं की है.\]
आज बहुत से लोग जो 9 to 6 job कर रहें हैं वो अपने job से खुश नहीं है क्यूंकि वो अपने इच्छा अनुसार काम नहीं कर पा रहे हैं बल्कि कुछ ऐसा कर रहे हैं जो उनके company उन्हें करने को बोल रही है. उनके अच्छे काम की कोई प्रशंसा करने वाला भी नहीं है.
क्यूंकि सभी चीज़ों की credit तो Manager ले लेते हैं. ऐसे में काम करने की इच्छा वैसे ही ख़त्म हो जाती है. इसके साथ आपके Professional Life और Personal Life में balance बना पाना भी बहुत कठिन है. इसके साथ आप अपने मन मुताबक कोई काम भी नहीं कर सकते.
ऐसे job में आपको कुछ नया सीखने का chance नहीं मिलता, जिससे आपके सोचने की क्ष्य्मता भी धीरे धीरे कम हो जाती है.
अगर मैं आपसे कहूँ की ये सारे काम आप कर सकते हैं और उसके साथ आपको ऐसा करने के पैसे भी मिलते हैं तो शायद आपको मुझपर विस्वास भी न हो. लेकिन ये बिलकुल ही सच है.
Blogging में आने से पहले आपको इसके बारे में थोडा बहुत जानना चाहिए क्यूंकि मैंने ऐसे बहुत से Bloggers को देखा जो की blog तो start कर देते हैं लेकिन आगे continue नहीं कर पाते क्यूंकि उनके अन्दर patience की कमी होती है.
इसलिए किसी भी नयी चीज़ की शुरुवात के पहले उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेना ही समझदारी की बात है. इसलिए आज मैंने ये सोचा की आप लोगों की Blogging करने के फायेदे के बारे में बताऊँ ताकि आपको भी इसके बारे में पूरी जानकारी हो. तो फिर बिना देरी के चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं Blogging करने के फायेदे के बारे में.
Blogging के फायदे
(1) आप खुद मालिक होते हैं – Blogging एक ऐसा Business या Job है जिसमे आपका कोई Boss नहीं होता, आप खुद ही मालिक होते हैं. ना कोई आपको कहने वाला, ना कोई सुनने वाला. आपको जो करना है, जैसे करना है आप बिना किसी के डर के कर सकते हैं.
जिस तरह कहीं नौकरी करने वाले लोगों को अपने Boss से डांट फटकार सुनने को मिलती रहती है, Blogging में ऐसा कुछ नहीं होता. इस तरह आप बिलकुल Free Mind रहकर अपना ये काम कर सकते हैं. इसमें आपको किसी दबाव में रहकर काम नहीं करना पड़ता.
(2)घर बैठे पैसे कमाएBlogging का दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह काम आप घर बैठे-बैठे भी कर सकते हैं। आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। घर पर बैठकर काम करने से आपको एक अलग ही सुकून मिलता है। आज कई लोग ऐसे हैं जो घर बैठे-बैठे पैसा कमाना चाहते हैं, लेकिन चाहते हुए भी वह ऐसा नहीं कर सकते हैं। Blogging करने वाला यह काम आसानी से कर सकता है।
(3)इससे आप नए नए चीज़ सीख सकते हैं
Blogging का मतलब ही है की लोगों को वो सारी चीज़ें share करना जो आप सोचते हैं उन्हें जानना चाहिए और सीखना चाहिए इस दुनिया में. ये वो सारी चीज़ों के बारे में सीखना हैं और share करना है जिसके बारे में आपको पता है और कुछ नया जिसके बारे में आपने सीखा, उसके बारे में पढने के दौरान.
जब आप कोई नया blog बनाते हैं तब आपको खुद ही पता चल जायेगा की कैसे आप नयी नयी चीज़ें सीख रहे हैं, उन सारी चीज़ों के बारे में जिनके बारे में आपको बहुत ही कम पता था. उधाहरण के तोर पर यदि आप कोई कपडा को साफ़ करना चाहते हैं तब उससे साफ़ करने के चक्कर में आप अपने खुद के हाथ भी तो साफ़ कर लेते हैं.
(4) किसी प्रकार की Qualification की जरुरत नहीं होती – अगर आप कहीं भी Job के लिए जाते हैं तो आपको किसी ना किसी Qualitfication की जरुरत पड़ती ही है. लेकिन Blogging में ऐसा बिलकुल भी नहीं है, कोई भी इसे आसानी से शुरू कर सकता है.
बस आपको थोडा बहुत लिखने और Computer की knowledge होनी चाहिए. आप चाहें 5वीं पास ही क्यों ना हो. अगर आपकी सोचने की शक्ति अच्छी है और आपको किसी ख़ास Topic पर अच्छा ज्ञान है तो Blogging आप कभी भी शुरू कर सकते हैं. इसमें आपको किसी तरह की डिग्री की आवश्यकता नहीं होती.
(5) ये बिलकुल ही Free हैआजकल कोई भी Blog start कर सकता है. Google के द्वारा प्रदान की गयी Platform free है जिसे Blogger भी कहा जाता है. वहीँ आप खुद का भी Domain और Hosting खरीदकर अपना खुद का Blog start कर सकते हैं और वो भी affordable rates में.
(6) समय का दबाव नहीं होता – Job करते वक़्त आपको अपना हर काम एक निश्चित समय पर करना होगा. आपको सुबह 9 बजे से शाम को 5 बजे तक काम करना ही करना होगा. चाहे फिर आपका मूड हो या ना हो, आपको जो काम जब भी दिया जाएगा, आपको पूरा करना होगा.इस तरह से काम करने में उतना मज़ा नहीं आता. लेकिन Blogging में ऐसा नहीं होगा, इसमें आपके ऊपर समय का किसी तरह का कोई दबाव नहीं होगा. जब भी आपका Mood हो, जब भी आपका काम करने का मन हो आप कर सकते हों. चाहे फिर वो दिन हो या रात कोई समस्या नहीं है.
(7) महिलाओं के लिए Best
कई महिलाएँ ऐसी होती हैं जो घर पर पड़े-पड़े बोर होती रहती हैं। उन्हें समझ में नहीं आता है कि वह अपने खाली समय का Use कैसे करें ? ऐसी महिलाओं के लिए Blogging Best है। अगर ऐसी महिलाएँ Blogging करती हैं तो एक तो उनके Time का सही Use होता है। दूसरे घर में चार पैसे भी आते हैं। इससे परिवार को भी Support मिलता है और परिवार में उनका सम्मान भी बढ़ता है।
बुजुर्ग और दिव्यांग भी इस काम को बहुत आसानी से कर सकते हैं। उनको किसी पर बोझ बनने की जरूरत नहीं है
(8) दूसरों की Help करके ख़ुशी प्राप्त कर सकते हैं – Blogging एक ऐसा Profession है जिसमें आप उन लोगों की सहायता कर सकते जो जिन्हें किसी ख़ास विषय पर जानकारी चाहिए होती है. जब आप अपना Blog बना लेते हैं और उस पर काम शुरू करते हैं तो आपका पहला मकसद लोगों की सहायता करना ही होता है.
आप अपने Blog पर वही जानकारी देना पसंद करते हैं जिसकी लोगों को ज्यादा जरुरत होती है और जिसे ज्यादा से ज्यादा लोग Search करते हैं. जब आपकी Post के माध्यम से किसी को उसकी समस्या का समाधान मिलता है और वो Comment में आपका धन्यवाद करता है तो आपको असीम ख़ुशी और संतुष्टि प्राप्त होती है.
(9) ज्ञान में बृद्धि
Blogging एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें हमें हरदम कुछ न कुछ नया लिखना पड़ता है। नया लिखने के लिए हमें निरन्तर पुस्तकों को पढ़ना पड़ता है। हमें हर तरह के साहित्य को पढ़ना पड़ता है। हमारे समाज में हमारे आस-पास क्या हो रहा है, इसकी भी जानकारी हमें रखनी पड़ती है। कुछ लिखने से पहले हमें उसका विश्लेषण करना होता है। अपने Topic के ऊपर सोचना पड़ता है, मंथन करना पड़ता है। इससे हमारे ज्ञान में अभूतपूर्व बृद्धि होती है।
हम समाज में बैठकर किसी भी मुद्दे पर सार्थक बहस कर सकते हैं। सेमिनार बगैरह में अपने विचारों को रख सकते हैं। समाज में हमें एक उच्च दर्जा प्राप्त होता है। हम अपनी बात को किसी भी मंच पर उचित तरीके से रख सकते हैं। यह सब सम्भव होता है Blogging से।
Blogging नुकसान
अक्सर Blogging को मात्र पैसे कमाने का ही साधन समझा जाता है। बहुत से नए Blogger, Blogging की Field में यह सोचकर आते हैं कि इसमें पैसा बहुत है। ऐसे Blogger ज्यादा दूर तक नहीं जा पाते हैं क्योंकि उनका मुख्य ध्येय पैसे कमाना ही होता है।
इसमें कोई शक नहीं है कि Blogging से पैसा कमाया जा सकता है। आज लोग Blogging से लाखों रुपए कमा रहे हैं।
बहुत ही कम लोग यह बात जानते हैं कि आज लाखों रुपए कमाने वाले Bloggers का, प्रारम्भ में मकसद, पैसे कमाना नहीं था। उन्होंने तो Blogging इसलिए शुरू की क्योंकि यह उनका शौक था। उनको अच्छा लगता था कि वह अपने ज्ञान और विचारों को लोगों के साथ Share कर सकें, जिससे लोगों का कहीं न कहीं भला हो सके।
आज हमारा Blogging करने का एकमात्र उद्देश्य रह गया है – पैसे कमाना। हम Blogging को इसलिए चुनते हैं कि हमें भी अमुक Blogger की तरह महीने के लाखों रुपए कमाने हैं। हमें भी रातोंरात लखपति बनना है। ऐसे Bloggers का क्या होगा, आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं।
ऐसे Bloggers को Blogging छोड़ने में बहुत ज्यादा देर नहीं लगती है। ऐसे Bloggers महीने के लाखों रुपए तो नहीं कमा पाते हैं लेकिन हताश, निराश, परेशान और कुंठित जरूर हो जाते हैं। साथ ही अपना 4-6 महीने का वह अमूल्य समय, जिसमें वह कुछ कर सकते थे, वह भी गवां देते हैं।
मैं यह नहीं कह रहा हूँ कि आप Blogging को न अपनाएँ। Blogging तो पैसे कमाने का सबसे अच्छा Platform है। आप Blogging को अपनाएँ, बेशक अपनाएँ, लेकिन आपका पहला उद्देश्य पैसे कमाना नहीं होना चाहिए। Blogging आपका शौक होना चाहिए, आपका पैशन होना चाहिए। पैसा तो अपने आप आएगा। केवल पैसा कमाने के लिए इस क्षेत्र में आने वाले लोग Blogging से दूर ही रहें तो उनके लिए ज्यादा अच्छा रहेगा।
यही Blogging का सबसे बड़ा नुकसान है।
thanks!