Mobile Number की Location का पता लगाने के लिए 6 Best Android Apps

Photo of author

By Suraj Shukla

Mobile Number की Location का पता लगाने के लिए 6 Best Android Apps

Mobile number की location पता करना है? कैसे करे? अक्सर लगभग सभी के phone पर देखा गया होगा की उनके phone पर गलत numbers से phone आते हैं या फिर कोई अनजान व्यक्ति जान बुझकर अलग अलग नंबर से लोगों को परेशान करता है।

Trace live location by mobile number

खाश कर के ऐसी परेशानी लड़कियों को ज्यादातर झेलनी पड़ती है. ऐसी अवस्था में ज्यादातर लोग अपने phone नंबर को बदल देने का निर्णय लेना ही सही समझते हैं. उस एक गलत नंबर से phone आने की वजह से लोगों को कितनी परेशानियाँ झेलनी पड़ती है इसका हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते।

जैसे-जैसे Mobile phones में नए-नए technology का इस्तेमाल किया जा रहा है वैसे-वैसे ही लोगों की जिंदगी भी बदल रही है, उनके लिए मुश्किल काम भी आसानी से हो पा रहा है. पेहले हमारे लिए इस बात का पता लगाना बिलकुल ही नामुमकिन था की जो व्यक्ति गलत नंबर से phone करके परेशान कर रहा है आखिर वो है कौन, कहाँ का है और क्यूँ परेशान कर रहा है।

लेकिन आज के युग में हम इस बात का पता आसानी से लगा सकते हैं वो भी अपने smartphone की मदद से. कैसे? अपको इस सवाल का जवाब चाहिये तो ये लेख आपके लिए है Mobile Number की location का पता कैसे लगायें?

अनुक्रम  दिखाएँ 

Mobile Number की

Mobile

मालूम करे – Best Android Apps

Mobile Number Ki Location Pata Karna Hai

Numbers का पूरा detail पाने के लिए कौनसे best apps का इस्तेमाल करना चाहिये इसके बारे में आज आपको इस लेख से पता चल जायेगा. हो सकता है की बहुत से लोग इनमे से एक apps का इस्तेमाल अपने smartphone पर भी कर रहे होंगे। यहाँ से किसी को लोकेशन कैसे भेजें जौर पढ़ें।

इन सभी apps का इस्तेमाल आप किसी भी देश में रहकर कर सकते हैं, भारत के अलावा ये apps बाहार देशों में भी अच्छे तरीके से काम करता है. अगर आपको भी Mobile number की location पता करना है, तो इन apps के इस्तेमाल करने का एक सबसे बड़ा फायेदा है की आप अपने ही चोरी हुए या घूम हुए mobile का पता लगा सकते हैं।

1. Truecaller

Truecaller app unknown नंबर से आने वाले calls का पता लगाने का सबसे बेहतरीन android app है. इस app का विज्ञापन आपने TV पर भी देखा होगा. इस app की ख़ास बात ये है की ये unknown नंबर की details के साथ साथ आपके phone और SIM में save किये गए नंबर का भी details देती है. numbers के details जानने के बाद आप उस नंबर को block भी कर सकते हैं ताकि उस नंबर से आपके phone पर दुबारा कभी call ना आ सके. हाल ही में इस android app में एक और नया features add किया है जिसका नाम है ‘Transliteration’, इस features की मदद से users उस नंबर की पूरी जानकारी हिंदी भाषा में प्राप्त कर सकते हैं।

Internet पे बहुत से ऐसे applications मौजूद हैं जिसका इस्तेमाल कर हम उन numbers से आ रहे phone call का details पता कर सकते हैं जैसे की नंबर की GPS location के साथ साथ उस नंबर का मालीक का नाम, operator का नाम और भी बहुत सारी जानकारी आपको इन apps के द्वारा मिल सकती है।

3. Mobile Number Locator

Mobile Number Locator एक और recommended android app है जिसका इस्तेमाल कर हम unknown नंबर और known नंबर दोनों की location के बारे में पता लगा सकते हैं. इस app के जरिये आप अपने परिवार जन के बारे में पता कर सकते हैं की वो इस वक़्त कहाँ मौजूद हैं।

इस app के history में सभी numbers के details save हो कर रहते हैं, उन details को हम चाहे तो delete भी कर सकते हैं. इस app का इस्तेमाल भी आप offline रहकर कर सकते हैं. ये app बहुत ही कम देशों में काम करता है और जल्द ही ये सभी देशों में काम करना शुरू कर देगा।

4. FoursquareMobile Number Location Trace Karne Ke 10 Best Android Apps

 

Foursquare android app एक और बेहतरीन app है जो mobile number की location का पता लगाने के साथ साथ आपके आस पास के जगह में मौजूद restaurants, कपडे की दुकान, coffee shop, होटल जैसी चीजों के बारे में भी जानकारी देता है. नयी नयी जगहों का पता आप आसानी से इस app के जरिये लगा पाएंगे और अपने दोस्तों के साथ इन जगहों पर जा कर समय बिता सकते हैं।

4. Foursquare

Foursquare android app एक और बेहतरीन app है जो mobile number की location का पता लगाने के साथ साथ आपके आस पास के जगह में मौजूद restaurants, कपडे की दुकान, coffee shop, होटल जैसी चीजों के बारे में भी जानकारी देता है. नयी नयी जगहों का पता आप आसानी से इस app के जरिये लगा पाएंगे और अपने दोस्तों के साथ इन जगहों पर जा कर समय बिता सकते हैं।

Download Now

5. Phone Locator

Phone Locator एक छोटा सा application है जो आपके smartphone में बहुत कम जगह लेता है और ये app आपको unknown नंबर की location को अलग अलग view में दिखाता है जैसे satellite view, hybrid view और standard view. ये views आपको उस नंबर का सही location पता करने में काफी मदद करते हैं।

Download Now

6. Prey

Prey एक free web service है जिसका इस्तेमाल नंबर tracking के साथ साथ mobile, laptop और desktop computer का monitoring करने के लिए भी किया जाता है, खासकर जब electronic device चोरी हो गया होता है तब उसका पता आप इस app के जरिये लगा सकते हैं।

उस device का पता लगाने के लिए आपको पहले से ही इस app को अपने devices में installed कर रखना पड़ता है ताकि जब कभी भी आपका device घूम हो जाये या चोरी हो जाये तो आपको prey की website में जाकर sign in कर एक text message भेज कर prey app को device में activate कर सकते हैं।

उसके बाद जब भी आपका चोरी हुआ device internet से connect होगा तब prey server आपके device को detect कर आपको उसका location भेज देगा जिससे आपको पता चल जायेगा की आपका device कहाँ है।

Download Now

आज आपने क्या सीखा

आपको मालूम हो गया होगा के Mobile number की location पता करना है? ये सभी apps Mobile number की location का पता लगाने में काफी मदद करती है और आप इन apps को बिलकुल free में अपने smartphone में install कर सकते हैं।

आशा करती हूँ की आपको ये लेख पसंद आये और अगर आप ने अब तक इनमे से किसी भी apps का इस्तेमाल नहीं किया है तो जरुर कीजिये या फिर इनके अलावा भी आप कोई और app का इस्तेमाल नंबर की location का पता लगाने के लिए करते हैं तो हमारे साथ जरुर share करें।

Leave a Comment