Blogger Vs WordPress Which Blogging Platform to Choose?
Blogging के लिए बहुत सारे platforms है, जहाँ आप अपनी blog और contents को आसानी से manage कर सकते हैं. पर सवाल ये उठता है के कौनसा blogging platform आपके लिए सही है; Blogger vs WordPress?
ये बस 3 popular platforms है, पर इनके अलावा और बहुत सारे हैं. हम तो सबके ऊपर discuss नहिं कर सकते, पर हम 2 popular blogging platforms के बारे में बात करेंगे, जो है WordPress and Blogger.
सुरुवाती तौर पर बहुत सारे ब्लॉगर Blogger(Blogspot) इस्तिमाल करते है और फिर बाद में WordPress को shift हो जाते है. इसका मतलब ये नहिं है के Blogspot अच्छा नहिं है. आज भी बहुत सारे popular blogs है, जो blogspot platform में है.
WordPress और Blogger में क्या अंतर है? और कौन सबसे अच्छा है
क्या ये सवाल आपके मन में भी आता है और आप ये नहीं समझ पाते हैं की दोनों में से कौन बेहतर है आपके लिए? अगर हाँ तो कोई बात नहीं आज इस पोस्ट को पढने से 110 % गारंटी है की आप इन दोनों प्लेटफार्म के बिच सभी अंतर को समझ लेंगे।अगर आप कोई वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आपके पास दो आप्शन होते हैं। पहला तो ये की आप खुद से कोडिंग करके अपना वेबसाइट या ब्लॉग बना लो पर इसके लिए आपको कोडिंग जैसे html, css, php, javascript आदि की जानकारी होना चाहिए। दूसरा आप्शन होता है की आप किसी वेबसाइट/ब्लॉग बिल्डर टूल या कहिये blogging platform का इस्तेमाल कर लीजिये।
अब क्योकि ज्यादातर लोगो को कोडिंग करने नहीं आती है इसलिए सभी दुसरे आप्शन को ही चुनते हैं जिसमे बिना कोडिंग किये ही वेबसाइट बनाया जा सकता है। आज के समय में internet पे ऐसे बहुत सारे tools हैं जिनके इस्तेमाल से blog या website बनांया जा सकता है अगर आपको कोडिंग की जरा भी जानकरी नही है तो भी।
ऐसे internet पे आज blogging platform बहुत सारे हैं पर सबसे लोकप्रिय और ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला दो ही platform हैं WordPress और Blogger। internet पे जितने भी blog हैं उनमे से ज्यादातर या तो WordPress पे बनी है या फिर Blogger पे।
एक बात और है। मैंने आपसे कहा की ये दोनों ही platform सबसे जादा लकप्रिय हैं तो आप सोच ही रहे होंगे की शायद इन दोनों में एक ही फीचर होंगे और जादा कुछ अंतर नहीं होगा। पर ऐसा बिलकुल भी नहीं है। अगर इन दोनों platform को compare किया जाये तो जमीन आसमान का फर्क देखने को मिलेगा और यही आज इस पोस्ट में हम करने वाले हैं।
अगर आपको वेबसाइट या ब्लॉग बनाना है तो WordPress या Blogger में से किसी एक का इस्तेमाल कर सकते हैं पर दोनों में दिए गये फीचर में जमीन आसमान का अंतर है इसलिए अगर आप अपने blog को आसमान की उचाईयों तक ले जाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको सही platform का चुनाव करना होगा। Blogger Vs WordPress (WordPress और Blogger में अंतर) जानने के लिए आइये इन दोनों में दिए जाने वाले फीचर को और इनके pros & cons को compare करते हैं।
Ownership (स्वामित्व)
Blogger को Pyra Labs नामक एक company ने सुरु किया था और Google ने उसे 2003 में ख़रीदा था. अब blogger.com या blogspot.com, Google की property है. इसका सारा scripts और data Google में store होके रेहता है, और आप उसकी server access नहिं कर सकते.
अगर आपके पास Google account है तो आप आराम से अपना blog खोल सकते है. एक account से आप 100 blog बना सकते है. पर ये जबकि Google के server में रहता है, इसका मतलब Google जब चाहें आपका account डिलीट कर सकता है, और उसके लिए आप कोई claim भी नहिं कर सकते.
Self hosted WP में, आपको WordPress का software एक hosting में install करना पड़ता है. आप खुस उसके मालिक है. आप जब चाहे उसे चला सकते है, और जब चाहे उसे बंद कर सकते है. आपके पास आपका data रहेगा, जो के आप बाद में दुसरे hosting में transfer भी कर सकते हैं.
Blogger.com
Blogger.com एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप अपने ब्लॉग और आर्टिकल को पोस्ट करके मोनेटाइजेशन के द्वारा पैसे कमा सकते हैं। नए ब्लॉगर्स की यह पहली चॉइस मानी जाती है।
Blogger.com की शुरुआत Pyra Labs के द्वारा की गई थी लेकिन 2003 में Google ने Pyra Labs से Blogger.com को खरीद लिया था। तब से Blogger.com का Owner Google ही है।
Blogger.com को हम Blogspot.com के नाम से भी जानते है। Blogger.com पर आपको hosting services भी Google के द्वारा ही मिलती है।
Advantages of Blogger.com
- Blogger.com पर आप बिना एक भी पैसे खर्च किए अपने द्वारा लिखे गए ब्लॉक और पोस्ट को प्रमोट कर सकते हैं।
- यहां पर आपको Domain और Hosting दोनों ही free में उपलब्ध कराई जाती है।
- Blogger.com पर अकाउंट बनाकर आप ब्लॉगिंग करना शुरु कर सकते है। Blogger.com एक बहुत ही बेहतरीन प्लेटफार्म है प्रैक्टिस और एक्सपीरियंस के लिए अगर आप एक नए ब्लॉगर है तो।
- Blogger.com को इस्तेमाल करना काफी आसान होता है। यहां पर आपको कोडिंग सीखने की भी कोई जरूरत नहीं पड़ती।
- यहां पर आप अपना मनचाहा Template Design चुन सकते है।
WordPress.org
WordPress.org ऐसा ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है जहां पर आप अपने वेबसाइट और ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करा सकते हैं। WordPress.org को भी blogger.com की तरह फ्री में ब्लॉगिंग करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
WordPress के दो version इंटरनेट पर अवेलेबल हैं: WordPress.org और WordPress.com।
जहां WordPress.org एक पूरी तरह से फ्री प्लेटफार्म है जिस पर आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं वहीं पर WordPress.com में आपको एक छोटी सी इन्वेस्टमेंट करके अपना डोमेन और होस्टिंग सर्विसेज लेना पड़ेगा।
Advantages of WordPress
- WordPress.org पर आप अपना फ्री में वेबसाइट भी बना सकते हैं और अपना ब्लॉग भी लिखकर पोस्ट कर सकते हैं।
- WordPress.org को एक fast और secure ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म माना जाता है।
- इसकी authenticity के वजह से इसे कई बड़ी और छोटी कंपनियां यूज करती हैं अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए।
- WordPress Users को यह प्लेटफार्म कई Themes उपलब्ध कराता है जिससे वे अपने वेबसाइट को और भी अट्रैक्टिव बना सकें।
- WordPress में आपको कई तरह के Plugins मिल जाएंगे Customization के लिए।
WordPress क्या है?
WordPress एक free open source software हैं जो हमे आसानी से कोई वेबसाइट, ब्लॉग या ऑनलाइन स्टोर बनाने में मदद करता है। वर्ष 2003 में सुरु किया गया WordPress आज इतना पोपुलर है की इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की internet से जुड़े टोटल वेबसाइट में 30% से भी जादा वेबसाइट WordPress पे बने हैं।
आप आसानी से WordPress software free में download कर सकते हैं और जितना चाहें उतना साईट में इस सॉफ्टवेयर को यूज़ कर सकते हैं। सबसे अछि बात ये है की इस सॉफ्टवेयर के लिए आपको किसी को कोई पैसे देने की जरुरत नहीं है क्योकि ये लाइफटाइम फ्री है।
WordPress पे blog या website बनाने के लिए आपको एक web hosting लेना होता है और एक domain name जिसमे आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ते हैं।
web hosting के बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो थोडा सा मैं इसके बारे में बता देना चाहूँगा। web hosting यानि web server एक प्रकार का ऑनलाइन स्टोरेज या कंप्यूटर होता है जो हमेशा internet से connected होता है। इसी कंप्यूटर में हम अपने वेबसाइट को होस्ट करते हैं ताकि दुनिया भर में कहीं से भी वेबसाइट को एक्सेस किया जा सके।
और, domain name को समझना बड़ा ही आसान है ये बस आपके वेबसाइट का नाम होता है जिसे किसी domain बेचने वाली साईट से खरीदना होता है या कह लीजिये रजिस्टर करना होता है।
WordPress क्या है, कैसे काम करता है और WordPress का हिस्ट्री जानने के लिए आप ये पोस्ट जरुर पढ़ें- वर्डप्रेस क्या है (WordPress in hindi)
Blogger क्या है?
Blogger google द्वारा दी जाने वाली एक free blogging service है जो वर्ष 1999 में Pyra Labs द्वारा सुरु की गयी थी। बाद में वर्ष 2003 में google कम्पनी इसे खरीद लिया और रिडिजाइन करके users को service देने लगा।
Blogger एक free blog hosting service है जो बिलकुल free में blog बनाने की आजादी देता है और इसके साथ ही साथ अगर हम Blogger पे blog बनाते हैं तो एक free blogspot subdomain भी मिलता है फ्री में।
उदाहरन के लिए आपका blog address इस प्रकार होगा : www.example.blogspot.com।
पर अगर आप चाहते हैं की आपके साईट के यूआरएल में blogspot न हो तो आप कस्टम domain name यूज़ कर सकते हैं। इसके लिए पहले आपको एक domain name किसी domain registrar से register करना होगा और फिर Blogger के name server से कनेक्ट करना होगा।
Blogger इस्तेमाल करने के फायदें
1. यह बिल्कुल फ़्री है इसलिए Domain और Hosting ख़रीदने की आवस्यकता नही होती है।
2. इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है क्योंकि इसका इंटरफ़ेस बहुत सरल और आसान है।
3. चूंकि यह गूगल का है इसलिए यह पूरी तरह सुरक्षित भी है।
4. Blogger पर आप बहुत सारे फ़्री ब्लॉग बना सकते है।
WordPress इस्तेमाल करने के फायदें
1. इसे आप Professional Blog और website बना सकते है।
2. इसे इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है।
3. इसमें आपको हजारों free Theme और Plugin मिलते है।
4. WordPress SEO की दृष्टि से बहेतर है।
Blogger vs WordPress में मेरे हिसाब से WP ही सबसे बेहतर है blog केलिए, पर अगर आप blogging को लेके serious है तो! अगर आप blogging सीखना चाहते है तो आपको लिए blogger का platform ही सही है.
thanks!