आजकल हर कोई अपना YouTube channel खोलना चाहता है और Vlogging शुरू करना चाहता है। लेकिन YouTube पर Blog कैसे बनाये? क्या क्या equipment चाहिए होगी? YouTube Vlog की Editing कैसे करें? Vlog के लिए सही Script कैसे लिखें? ऐसे बहुत से सवाल ज़रूर से आपके मन में आ रहे होंगे।
अब चिंता करने की कोई भी ज़रूरत नहीं है दोस्तों, क्यूँकि आज के इस पोस्ट में हम आपको पूरी तरह से guide करने वाले हैं कैसे दूसरों के तरह ही यूट्यूब में ब्लॉग कैसे बनाएं। हमारे पास YouTube Vlog बनाने का क़रीब 3 वर्षों का Experience हैं। उस हिसाब से हम आपको सही तरीक़े से guide कर सकते हैं।
हमने जो ग़लतियाँ करी हैं वो आपसे न हो इसका ख़ास ध्यान रखा जाएगा, इससे आपका काफ़ी ज़्यादा समय बच जाएगा। एक बात है अगर समय रहते सही Advice मिल जाए तब आपको YouTube Vlogging में जल्द ही सफलता मिलने की सम्भावना बढ़ जाती है।
मैं आपको बताना चाहूँगा की शुरूवात में किसी तरह कि professional camera की ज़रूरत नहीं है, Phone से भी अच्छे Vlog बन सकते हैं। Editing भी आसान है जिसे आप Mobile से भी कर सकते हैं। वहीं Script लिखने के भी कुछ Tips आपको अंत तक मिल जाएगा जिससे जल्द ही आप अपने YouTube Vlogging का सफ़र शुरू कर सकते हैं।
तो फिर बिना किसी देरी के यूट्यूब व्लॉग कैसे बनाये ये जानने की कोशिश करते हैं।
YouTube Blog या Vlog एक तरह का online video होता है जहां पर की creator अपनी Life की कुछ interesting moments को Mobile या Camera से record कर के दूसरों के साथ उसे Share करते हैं। इस Vlog Video में कुछ भी हो सकता है जैसे की आप चाहें तो कुछ Tips दे सकते हैं, या कोई Story बता सकते हैं, कुछ Experience Share कर सकते हैं ,ऐसे कुछ भी जिसे आप दूसरों के साथ Share करना चाहते हैं।
इसमें आपको अपनी Overall personality को दिखाना होता है, जो की असल में Real हो क्यूँकि लोग आपके जीवन में ज़्यादा Interested होते हैं, आपके परेशानियों को देखना पसंद करते हैं और कैसे आप उससे उभरते हैं वो भी देखना चाहते हैं। ऐसा इसलिए क्यूँकि उन्हें आपके Vlog में अपने जीवन का चित्र दिखायी पड़ता है। वो भी ये देखते हैं की आप जो की एक Vlogger हो ठीक वैसे ही रहते हो जैसे की वो रहते हैं।
इससे उन्हें सुकून मिलता है, और इस प्रकार के Video को भी Vlog Video कहा जाता है। वहीं चूँकि ये सभी Video को ज़्यादातर लोग YouTube में share करते हैं इसलिए Viewers भी वहीं इन्हें देखते हैं। इसलिए Vlog का नाम बदलकर YouTube Vlog ज़्यादा सुनने को मिलता है।
वहीं सबसे बढ़िया बात इससे आप Earning भी कर सकते हैं। अगर आपके Vlogs को ज़्यादा लोग पसंद करते हैं देखना और Share करना तब इससे आप YouTube Advertisement से बढ़िया पैसे भी कमा सकते हैं। इसलिए Vlogs को Lifestyle Videos भी कहा जाता है। वहीं इसकी demand काफ़ी ज़्यादा हो चुकी है इसलिए आप भी ज़रूर से अपना एक Vlogging channel शुरू कर सकते हैं।
YouTube Vlog से पैसे कमाने के तरीके
चलिए जानते हैं की किन किन उपायों से आप भी अपने YouTube Vlog Channel से कमायी कर सकते हैं। लेकिन ये तभी सम्भव है तब आपके Vlog Videos को अच्छा ख़ासा लोगों द्वारा देखा जाता हो। इसलिए अपने Vlog Content पर ज़्यादा focus करें, ये सब चीज़ें अपने आप ही आते रहेंगे।
Sl.No
यूट्यूब Vlog से पैसे कमाने के तरीके
1.
Google Adsense से पैसे कमाए
2.
Sponsorship लेकर पैसे कमाए
3.
Affiliate Marketing करके पैसे कमाए
4.
Product Selling करके पैसे कमाए
5.
Refer And Earn के द्वारा पैसे कमाए
6.
Services Selling करके पैसे कमाए
YouTube Me Blog Kaise Banaye
अब चलिए जानते हैं की YouTube Vlog Banane Ka Tarika क्या है और कैसे आप इसे आसानी से कर सकते हैं।
Step 1: Topic और Content Decide करें
ये सबसे पहले वाला step है की आपको अपने Vlog के लिए एक बढ़िया सा Topic decide करना है। क्या आप Travel Vlogs में ज़्यादा Interested हैं? क्या आपको अपने Daily Life की चीजें को Share करना पसंद है? या फिर Tutorials बनाना पसंद है?
आप जिस तरह के Content लोगों को पेश करने में ख़ुशी अनुभव करते हैं ठीक वैसे वाले Content पर focus करें। इसे Decide करने के बाद ही आप आगे के Steps पर जा सकते हैं।
Step 2: Script लिखें
कई लोगों के मन में Script को लेकर काफ़ी दुविधा रहती है। इसलिए आपको Script पहले से ही लिख लेना चाहिए। कहने का मतलब यह है की आपको Script में आपको सभी ज़रूरी Key Points को तैयार रखना चाहिए।
इससे आप काफ़ी ज़्यादा organized रहेंगे और महत्वपूर्ण बातें Miss नहीं होंगी।
Step 3: Camera Settings और Framing ठीक करें
अगर आप Camera Setting की बात कर रहे हैं तब आपको Camera को हमेशा एक Stable जगह पर स्थापित करना होगा, इसके बाद आपको background check करें, साथ में lighting सही है या नहीं वो देखें। इसके लिए आप कुछ Demo Shots ले सकते हैं।
ज़रूरत के हिसाब से आपको Landscape mode और Portrait Mode का इस्तमाल करना चाहिए। वहीं सबसे ज़रूरी बात यह है की आपको हमेशा subject को frame के center में रखना चाहिए। इससे आप एक बढ़िया shots ले सकते हैं।
Step 4: Shoot करें और Footage Review करें
Video को Shoot करने के लिए आप record button दबाएँ और अपनी script के हिसाब से shoot करें। एक बार Shoot हो जाए फिर आप ज़रूर से अपने Raw Footage को ज़रूर से Review करें।
इससे आप फ़ालतू और ग़लत Footage को पहले से ही हटा सकते हैं। केवल सही Footage को रखने से आपका काफ़ी ज़्यादा Space बचता भी है।
Step 5: Editing करें
YouTube Vlogs में Editing का अपना एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। आप चाहें तो शुरूवात में अपने SmartPhone के Editing Apps से भी Vlogs को Edit कर सकते हैं।
Beginners के लिए InShot या KineMaster बहुत ही बढ़िया Apps हैं जिन्हें आप इस्तमाल कर सकते हैं। Footage को sequence में arrange करें, उसमें ज़रूरत के हिसाब से transition और music डालें। शुरूवात में Basic editing ही काफ़ी होती है आपके Vlogs के लिए। बाद में आप ज़रूर से धीरे धीरे बेहतर editing करना सिख सकते हैं।
Step 6: Interesting Title, Description और Thumbnail बनाएँ
YouTube हो या कोई दूसरा Online Video प्लाट्फ़ोर्म हो सभी भी अच्छा title, description और catchy thumbnail से आप लोगों को आपके Video को देखने के लिए या Click करने के लिए मना सकते हैं।
कोशिश करें की आपके Thumnail में ही एक Hook (interesting idea) हो जिससे की वो आपके video को न देखकर रह न पाए। इससे आपके Video को ज़्यादा लोगों तक reach होने में सहायता भी मिलती है।
Step 7: YouTube पे Upload और Promote करें
चूँकि अब तक आपका vlog तैयार हो चुका है! इसलिए इस video को आप अपने YouTube channel पे डालें और अपने दोस्तों और Family वालों के साथ Share भी अवस्य करें। इससे शुरूवात की boost आपको अवस्य मिलती है। फिर आप अपने दूसरे social media प्लाट्फ़ोर्म पर इसे share कर सकते हो।
क्या Mobile से YouTube Vlog बनाया जा सकता है?
जी हां, Mobile से आप बिल्कुल भी YouTube Vlog बना सकते हैं। आइए देखें कि मोबाइल से Vlogging कैसे की जा सकती है:
इसके लिए सबसे पहले तो आपके पास एक अच्छा SmartPhone चाहिए जिसमें अच्छे Camera की क्वालिटी हो। आजकल के स्मार्टफ़ोन में 1080p या 4K Resolution वाले कैमरे होते हैं जो Vlogging के लिए काफी अच्छे हैं।
वहीं अपने रुचि के हिसाब से एक Topic का चुनाव कर आप भी आज से Vlog बनाना शुरू कर सकते हैं। कोशिश करें Vlog Video को Publish करते वक्त हमेशा Catchy Titles, Description, Thumbnail ज़रूर तैयार करें क्यूँकि इसी को देखकर ही Viewers आपके तरफ़ आकर्षित होते हैं।
आखिर में अपने यूट्यूब चैनल पर Vlog वीडियो अपलोड कर दें और दोस्तों-परिवार के साथ शेयर करें।
इस तरह से मोबाइल से ही आप बढ़िया क्वालिटी के यूट्यूब Vlog बना सकते हैं। बस कुछ बेसिक टिप्स का ध्यान रखें और अपना पसंदीदा कॉन्टेंट create करते रहें।
क्या हम यूट्यूब में ब्लॉगिंग कर सकते हैं?
जी हाँ, आप यूट्यूब में ब्लॉगिंग कर सकते हैं।
ब्लॉगर यूट्यूब पर कितना कमाते हैं?
ब्लॉगर यूट्यूब पर अपने Watch Time और देखे जाने वाले कंट्री के अनुशार पैसे कमा सकते है।
Vlogging करने के लिए कौन कौन सी Tips को Follow करें?
Vlogging के लिए सबसे ज़रूरी Tip है consistency। आपको हर रोज़ एक Video ज़रूर से Upload करना होगा। इसके अलावा trending topics पे vlog करो, अच्छी lighting रखो, editing बेहतर रखो। वहीं सबसे ज़रूरी चीज़ ये है की आपको ये सभी चीजें करते वक्त enjoy भी करना है।
आज आपने क्या जाना?
तो दोस्तों अब तक आप जान ही गए होंगे की “YouTube Blog Kaise Banaye“। इतना सब कुछ सीखने के बाद अब आपको ज़रूर से confident हो गए होंगे अपने YouTube Vlog Channel शुरू करने के लिए।
मैंने आपको cameras, lighting, editing, scripting सब के बारे में बताया हुआ है। आपको बस निरंतर रूप से अपने Passion को follow करना होगा। यदि आप पूरे सभी Steps का पालन करेंगे तब आपकी ज़रूर से लोगों को पसंद आने वाली है। यदि आपको आज इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला तब इसे दूसरों के साथ share अवस्य करें।
क्या आप YouTube Par Blog banana chahte hai? या आपने गूगल में सर्च किया है कि यूट्यूब पर ब्लॉग कैसे बनाये? तो आपको इस लेख में Vlog Kya hai और Vlog video kaise banaye की पूरी जानकारी इस लेख में मिलने वाली है।
इसमें आपकी पूरी मदद करने वाला है। क्योंकि हमारा उद्देश्य लोगों को इंटरनेट से पैसे कमाने की पूरी जानकारी देने के साथ उन्हें अपना Online Business Start करने में Free और Paid दोनों प्रकार से सहायता प्रदान करना है।
आज के इस ब्लॉग में हम आपकी सभी आशंकाओं का समाधान करने के साथ YouTube पर Blog बनाने की Step by Step जानकारी देने वाले है, तो हमारे इस लेख को पूरा पढ़ें और कोई भी स्टेप मिस ना करे।
यदि आपको अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनवानी है तो हम आपकी इसमें मदद कर सकते है। हम आपके फ्री और पेड दोनों तरह की सेवाएँ लेकर आते है। यदि आपकी कोई आवश्यकता है तो आप निसंकोच हमसे संपर्क कर सकते है।
Youtube पर blog कैसे बनाये? How to create Blog on Youtube
दोस्तों यूट्यूब पर ब्लॉग कैसे बनाते है ? ये जानने से पहले हमें यह जानना जरुरी है कि क्या Youtube पर ब्लॉग बनता भी है या नहीं?
इसका सीधा सा एक ही जवाब है और वो यह कि Youtube पर ब्लॉग नहीं बनता है।
अगर यूट्यूब पर ब्लॉग नहीं बनता है तो Youtube पर Blog kaise बनाते है? यह शब्द आप तक कैसे पहुंचा।
दरअसल दोस्तों जब भी आपने किसी से Youtube पर Blog बनाने की बात सुनी होगी तो वह शब्द Blog नहीं Vlog होता है। जी हाँ youtube पर ब्लॉग नहीं Vlog बनाते है। Vlog kya hai यह हम आगे जानने वाले है।
यदि आप ब्लॉग बनाना चाहते है तो WordPress par blog बना सकते है या फिर blogger पर अपना free blog बना कर ब्लॉगिंग कर सकते है।
Blog क्या होता है? यह तो हम सब पढ़ा या सुना ही होगा, लेकिन यह Vlog क्या होता है? आइये जानते है:-
Vlog kya hai? What is Vlog in Hindi
व्लॉग यानी Vlog शब्द का अर्थ वीडियो ब्लॉग या वीडियो लॉग के लिए किया जाता है, और इस प्रकार के ब्लॉग की पूरी सामग्री वीडियो के रूप में होती है।
अगर दूसरे शब्दों में कहें तो व्लॉग पोस्ट में स्वयं का एक वीडियो बनाना शामिल होता है जहाँ आप किसी विशेष विषय के लिए वीडियो के माध्यम से किसी भी प्रकार उत्पाद, घटना, स्थान की रिपोर्टिंग या समीक्षा करते है Vlog कहलाता है।
यह आपकी कलात्मक प्रक्रिया को साझा करने या रचनात्मक अभ्यास या विषय पर एक ट्यूटोरियल गाइड प्रदान करने के तरीके के रूप में भी काम करता है। कुछ व्लॉगर इसका उपयोग अपने द्वारा किये गए गायन, नृत्य, संगीत या अपने हुनर का प्रदर्शन कर Vlog बनाते है।
इसी Vlog शब्द का प्रयोग आमतौर पर वीडियो स्ट्रीमर्स या यूट्यूबर्स द्वारा भी किया जाता है, जिसे हम अक्सर Youtube Blog समझ लेते है।
अक्सर लोग Vlog को सिर्फ खुद के बारे में बताने, अपनी लाइफ स्टाइल प्रदर्शित करने या अपने हुनर को विडियो के माध्यम से पब्लिश करने के लिए समझते है।
जबकि इसके उलट आप एक ब्लॉग वेबसाइट की तरह ही Youtube पर Vlog (विडियो पोस्ट्स) बना कर किसी भी चीज के बारे में जानकारी देकर Vlogging कर सकते है।
आज Youtube दुनिया का सबसे बड़ा सबसे बड़ा Video Plateform है। Youtube पर 114 मिलियन YouTube चैनल है जिन पर प्रतिदिन करीब 3.7 million video upload की जाती है जिहें प्रतिदिन करीब 122 million लोग पूरी दुनिया में लोग देखते है।
आज के समय में लोग Youtube पर Vlog बना कर लाखों रूपये प्रति महीने की कमाई कर रहे है। यदि आप भी Youtube से पैसे कमाना चाहते है तो दे किस बात चलिए जानते है:-
Pro Vlogger कैसे बनाये? How to Become YouTube Vlogger
यदि आप प्रोफेशनल Vlogger बनना चाहते है तो आपको इसे एक करियर की तरह लेना होगा। आप जब भी किसी चीज में अपना करियर बनाने की सोचते है तो आपको सबसे पहले उसकी पूरी तैयारी करनी होती है।
इसलिए प्रोफेशल Vlogger बनने के लिए भी आपको इसकी पूरी तैयारी करना बेहद जरुरी है। शुरू शुरू में आपको इसमें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन जैसे ही आप परिपक्व हो जाते है आपका अनुभव इसे आसान बना देता है।
एक Pro Vlogger के लिए आपको जो जो काम करने है यहाँ हम सिलसिलेवार तरीके से बताने वाले है।
Vlog banane ka tarika:
दोस्तों इस ब्लॉग में हम आपको Vlog banane ka tarika बताने वाले है जिसकी मदद से आप अपना एक New Vlog बनाकर online earning कर सकते है।
अगर आप नए है तो हम आपको यहाँ 11 steps में अपना खुद का Vlog Start करने की पूरी जानकारी मिलने वाली है। इसलिए अपने आपको पूरी तरह से फोकस कर ले। तो चलिए शुरू करते है :
Vlog video kaise banaye:
Youtube पर Blog कैसे बनाये Vlog video kaise banaye
Vlog Video कैसे बनाये ये बताने के लिए हमने यहाँ 11 ऐसे Steps के बारे में बताया है जिनको फॉलो करके आप Successfull Vlogger बन सकते है।
इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें क्यूंकि इस लेख में जिन 11 पॉइंट्स को कवर करने वाले है वो इस प्रकार से है:-
अपना हुनर तलाशे और Niche चुनने की Trick
अपनी ऑडियंस को पहचानें
अपना यूट्यूब चैनल Customize करें
प्रोफेशनल व्लॉग बनाने के लिए जरुरी उपकरण
Camera Face करना सीखें
Vlog की Script लिखें
अपना पहला Vlog Shoot करे
अपना पहला Vlog upload करें
Video Publish करे
वीडियो को प्रमोट करे
Vlog को फेमस करने की Tips & tricks
1. अपना हुनर तलाशे और Niche चुनने की Trick
सबसे पहले आपको अपने हुनर को समझना होगा, कि आखिर आप किस चीज में बेस्ट है, जरुरी नहीं कि Vlogger बनने के लिए आपको Dancing, Singing, Acting, Music या Mimicry आनी चाहिए।
हर इन्सान के अन्दर कोई न कोई खूबी जरुर होती है बस आवश्यकता होती है उसे समझने की और उसे प्रमोट करने करने की। आप अपने हुनर का आंकलन करे और अपना Niche चुने।
आपको अपनी स्किल पर फोकस करना है, दूसरा Vlogger क्या कर रहा है कैसे कर रहा है, यह देखें जरुर लेकिन उसे कॉपी करने की कोशिश ना करे। लेकिन अगर अगर किसी टॉपिक का आईडिया मिलता है तो उस पर काम जरुर सकते है।
Niche चुनने का सबसे आसान तरीका यह है कि आपको कम से कम 5 ऐसे विषय चुनने है जिनमे आपको विशेष रूचि है। मतलब ऐसे विषय जिन पर नियमित कंटेंट बना सके।
अब आपको प्रत्येक Niche पर 5 मिनट के 5 विडियो बनानी है। आप जब ऐसा करना शुरू करते है आपको अंदाजा हो जाता है वो कौन सा niche है जिस पर बिना अटके-लटके कम से कम 5 मिनट तक बोल सकते है।
आप Intertainment, News, Product review, Food, Travel, Roasting, Life Style, Cooking, Gaming जैसे Niche चुन कर उनमे से अपना Best Niche चुन सकते है।
जब आप प्रत्येक Niche पर 5 मिनट का के 5 विडियो बनायेगे तो आपको एक चीज का और भी फायदा होगा और वह यह कि इससे आपको कैमरा फेस करने की आदत भी हो जाएगी।
2. अपनी ऑडियंस को पहचानें
अपना Niche चुनने के बाद आपको दूसरा काम जो करना है वह है आपके Niche से जुड़ी ऑडियंस की जरूरते और शौख। मान लीजिये आपने gaming को अपना niche बनाया और आप उस पर Vlog बनाना चाहते है, तो आपको यह समझना बहुत जरुरी हो जाता है कि आप जो Content बना रहे है लोग उसे पसंद कर रहे है या नहीं।
क्यूंकि गेमिंग की ऑडियंस में ज्यादातर लोग बच्चे और यूथ होते है, और ऐसे में आपको उनकी ऐज ग्रुप और उनकी पसंद को ध्यान में रख कर Vlog बनाने पर फोकस करना चाहिए।
आप जिस Niche में Vlog बना रहे है उससे अगर आपकी ऑडियंस की किसी समस्या का समाधान होता है तो उस पर कंटेंट जरुर बनाये। उदाहरण के लिए फ्री टूल्स, बोनस, सेटिंग, free costume, tricks इत्यादि
अपना बेस्ट देने का प्रयास करे और Over Attitude जैसा व्यवहार न करे।
आपके बोलने का ढंग, रोस्टिंग का तरीका, चेहरे के एक्सप्रेशन, आपका पहनावा सब कुछ एक खास ऐज ग्रुप को टारगेट करने वाली होनी चाहिए।
किसी का Ego heart करने जैसे कंटेंट और लैंग्वेज से बचे। शुरू शुरू में लगभग सभी Vlogger इन सब बातों का विशेष ध्यान रखते है लेकिन जैसे ही उनका Vlog थोड़ा फेमस हो जाता है तो कंटेंट के चक्कर में कुछ भी बना देते है।
अगर यह ऑडियंस आपको Zero से Hero बना सकती है तो आपको Hero से Zero भी बना सकती है।
3. अपना यूट्यूब चैनल बनाये और Customize करें:
आपने जो Niche चुना है, उसी Niche पर अपना Youtube channel का नाम रखें और अपना youtube चैनल बनाये। YouTube channel kaise banaye इसकी जानकारी हम अगले ब्लॉग में देंगे। क्यूंकि इस ब्लॉग में हम Youtube par blog kaise banaye की जानकारी दे रहे है।
एक कहावत है “First Impression is last Impression” इसलिए Vlog चालू करने से पहले आपको अपना Youtube channel एक ब्रांड की तरह Customize कर लेना बहुत जरुरी है।
Channel name : आपके चैनल का नाम आपके Niche से मैच करना चाहिए और एक ब्रांड की तरह लगना चाहिए। याद रखने में आसान होना चाहिए और नाम से ही कंटेंट का अंदाजा हो जाना चाहिए।
Profile Picture : प्रोफाइल पिक्चर प्रोफेशनल और यूनिक होनी चाहिए। यह आपके चैनल पर विजिट करने वाले यूजर के लिए पहली सबसे अनुभव की चीज होती है।
Banner image : Channel Art प्रत्येक YouTube चैनल के पेज में सबसे ऊपर Banner के रूप में दिखाई देता है इसका इस्तेमाल करके आप Vlog को एक Brand का रूप दे सकते हैं। इसलिए आपका Channel Art Eye-Catching और Attractive होना चाहिए।
Video watermark: वॉटरमार्क आपके वीडियो पर वीडियो प्लेयर के दाएं कोने में दिखाई देगा। attractive वॉटरमार्क का इस्तेमाल करें।
Basic info: यह किसी भी Vlog या चैनल का सबसे अहम् हिस्सा होता है। यहाँ आपको अपने Vlog का डिस्क्रिप्शन डालना होता है। आपका चैनल किस बारे में है, किस केटेगरी में बना है यह सब डालने के साथ Relevant tags का इस्तेमाल जरुर करे।
जब भी कोई यूजर आपके Youtube चैनल के पेज पर विजिट करता है तो आपके चैनल का इम्प्रेशन उसे आकर्षित करता है। यदि आपने बेहतरीन तरीके से यह सब किया है तो उसका पॉजिटिव इफ़ेक्ट पड़ता हैm इसलिए इन चरों चीजों को एक प्रोफेशनल की तरह इस्तेमाल करे।
इसके बाद आपको कुछ उपकरण की आवश्यकता पड़ेगी। क्यूंकि एक प्रोफेशनल व्लॉग बनाने के लिए जरुरी उपकरण का होना अनिवार्य है जो कि इस प्रकार से है।
4. प्रोफेशनल व्लॉग बनाने के लिए जरुरी उपकरण
प्रोफशनल का मतलब ही होता है सब कुछ प्रो तरीके से किया गया हो। मतलब Video shoot से लेकर editing, camera, माइक इत्यादि सब बेहतरीन क्वालिटी का होना चाहिए।
हम में से बहुत से लोग एसे भी है जो बहुत अच्छी क्वालिटी का कैमरा, माइक इत्यादि उपकरण के लिए खर्च नहीं कर पाते है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें सफलता नहीं मिलेगी।
आप मोबाइल से भी अच्छी क्वालिटी क्वालिटी का विडियो शूट कर सकते है बस जरुरत है हौसले की।
अगर आपके पास बजट है तो अच्छी क्वालिटी के कैमरे और माइक का इस्तेमाल करे। यहाँ कुछ जरुरी उपकरण की लिस्ट है जिनकी मदद से आप अच्छी क्वालिटी में Vlog शूट कर सकते है।
Best Quality Camera:
किसी भी तरह की video shoot करने या Vlog बनाने के लिए आपको पास सबसे पहले जिस जरुरी चीज की आवश्कता होगी वह है एक अच्छी क्वालिटी का कैमरा। यदि आपके पास DSLR कैमरा नहीं है तो भी आप यह काम मोबाइल की मदद से कर सकते है।
यदि आप मोबाइल से विडियो शूट कर कर रहे है तो आपको अपने फ़ोन के कैमरे की सेटिंग्स को एक बार जरुर चेक कर लेना चाहिए। आपे कैमरे का रेजल्यूशन हाई होना चाहिए।
आम तौर पर youtube पर video landscape मोड में देखी जाती है इसलिए video शूट के दौरान कैमरा landscape ही रखें।
आप जहाँ पर video शूट कर रहे है वहां रौशनी का प्रबंध अच्छा होना चाहिए, और कमरे के लेंस पर रौशनी नहीं पड़नी चाहिए।
Video Editing Software:
आप जब किसी भी video को शूट कर लेते है तब आपको आवश्यकता होती है एक Video Editing Software की। क्योंकि बिना Video banane wala apps download किये आप किसी भी video को प्रॉपर रूप से कम्पलीट नहीं कर सकते है।
आप कितनी भी अच्छी video रिकॉर्च्छीडिंग क्यूँ न कर लें कोई न कोई कमी रह ही जाती है। और Vlog बनाने के लिए छोटे छोटे Shoots लेने पड़ते है और उन्हें एक में मर्ज करना पड़ता है।
इसलिए हमें इसके लिए एक विडियो एडिटर सॉफ्टवेर की मदद की जरुरत पड़ती है। यहाँ आप लैपटॉप और मोबाइल के 5 Best Video Editing Software की लिस्ट देने वाले है।
Laptop या Computer के लिए 5 Best Video Editing Software
PowerDirector 365 – Best Overall
Adobe premiere
Camtasia
VEED
Final Cut Pro X
Filmora
5 Best Video Editing Apps forAndroid and Iphone
Kinemaster
Viva video
FilmoraGo
VideoShow
Quik by GoPro
Microphone :
सिर्फ video का अच्छा होना ही सब कुछ नहीं होता है, आपकी विडियो की वोइस सबसे ज्यादा matter करती है। यदि आपकी रिकार्डेड विडियो में आवाज अच्छी नहीं है तो बढ़िया से बढ़िया विडियो भी फेल हो जायेगा।
इसलिए आपको एक अच्छे माइक्रोफोन की आवश्यकता होगी। यदि आपका बजट नहीं है तो शुरुआत में आप यह काम आने headphone से भी कर सकते है।
Photo Editor App:
कई सारे लोग इस चीज को भूल जाते है, लेकिन जैसे ही उनका सारा काम कम्पलीट हो जाता है तब उन्हें आवश्यकता पड़ती एक Photo Editor App की।
जब आप youtube पर अपनी video upload करेंगे तब आपको Video Thumbnail की आवश्यकता होगी। एक आकर्षक Thumbnail बनाने के लिए आपको एक Photo maker app की आवश्यकता होगी।
लैपटॉप में तो आप इस काम को Photoshop या Paint की मदद से बड़ी आसानी से कर सकते है लेकिन मोबाइल के लिए आपको Photo Banane wala apps download करना होगा।
यहाँ 5 photo maker app की लिस्ट दी है आप इनमे से कोई भी एप इस्तेमाल करके अपनी विडियो का थंबनेल बना सकते है।
Adobe Photoshop Express
PicsArt Photo Studio
Toolwiz Photos – Pro Editor
Snapseed
YouCam Perfect – Best Selfie Camera & Photo Editor
5. Camera Face करना सीखें:
आप जैसे ऊपर बाताये गए स्टेप्स को कम्पलीट कर लेते है, तब आती है सबसे बड़ी बात और वो है कैमरा फेस करना, जी हां ये पढने और सुनने में जितना आसान लग रहा है उतना है नहीं। क्यूंकि जब आप कैमरे के साथ में शूट करेंगे तब आपको शुरू शुरू में दिक्कत आएगी।
लेकिन जिअसे जैसे आप इसकी प्रैक्टिस करंगे आपकी ये समस्या ख़त्म हो जाएगी। वैसे मैंने भी जब पहले बार Video shoot किया था तो मेरा मुंह सूखने लगता था और बार पानी पीना पड़ता था। लेकिन धीरे धीरे सब कुछ नार्मल हो गया।
वैसे दोस्तों मैंने जो आपको Vlog Niche चुनने की Trick बताई है, जब आप उसको Try करेंगे तो आपको कैमरा फेस करने का थोडा थोडा अनुभव होना शुरू जायेगा।
6. Vlog की Script लिखें:
एक प्रोफेशनल Vlogger बनाने के लिए आपको लिखी हुई स्क्रिप्ट के लिए वीडियो शूट करनी होती है। जितने भी फेमस Vlogger या Youtuber है वो पेशेवर script writter hire करते है।
लेकिन अगर आप स्क्रिप्ट राइटर का खर्च नहीं उठाना चाहते है तो आपको अपने विडियो की स्क्रिप्ट राइटिंग खुद से करनी होगी। क्यूंकि बिना स्क्रिप्ट राइटिंग किये हुए किसी भी video को बनाए में आपको घंटो या फिर कुछ दिन भी लग सकते है।
जबकि एक लिखी लिखाई स्क्रिप्ट पर विडियो बनाने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा। इसलिए आप जिस भी टॉपिक पर अपना Vlog बनाने जा रहे है उसकी स्क्रिप्ट तैयार कर लें।
7. अपना पहला Vlog Shoot करे:
अब बारी आती है विडियो शूट करने की। आपकी स्क्रिप्ट तैयार है बस जरुरत उसे बोलने और एक्ट करने की। शुरू शुरू में थोड़ी बहुत झिझक महसूस होगी लेकिन धीरे धीरे सब ठीक हो जाएगा। विडियो शूट करने के दौरान इन बातों को हमेशा ध्यान में रखें:
विडियो को छोटे छोटे टुकड़ों में शूट करे।
एक एक सीन को कम से कम 2 से 3 बात रिकॉर्ड करे।
कॉपीराइटेड इमेज, म्यूजिक का भूल कर भी इस्तेमाल न करे।
हमेशा Royalty free इमेज या म्यूजिक का इस्तेमाल करे।
विडियो कम्पलीट हो जाने पर अपलोड करने से एक बार खुद से ही 2 – 3 बार विडियो का रिव्यु करे।
8. अपना पहला Vlog upload करें:
इतना सब कुछ कर लेने के बाद आपका पहला Vlog Youtube पर अपलोड होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
Video upload करने के बाद वीडियो का Title प्रॉपर तरीके से लिखें।
विडियो किस बारे में है उसका डिस्क्रिप्शन प्रॉपर तरीके से दें।
वीडियो से रिलेटेड tags का इस्तेमाल करे।
Viral, Trends जैसे हैश टैग्स का भी इस्तेमाल करे।
Thumnail Attractive और High Quality में ही upload करे।
9. Video Publish करे:
अब आपका पहला Vlog Youtube पर publish होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
पब्लिश करने से पहले Title, Description, Tags, thumbnail को दोबारा से चेक कर लें।
यदि कोई कमी रह गयी तो उसे सुधर लें और फिर Publish Button पर क्लिक करे।
10. वीडियो को प्रमोट करे:
सिर्फ Vlog बना लेने या Youtube पर अपलोड कर देने से आपकी वीडियो व्यूज नहीं आते है। इसके लिए आपको शुरू शुरू में बहुत मेहनत करनी पड़ेगी।
आपको अपनी वीडियो को प्रमोट करना होगा। वीडियो को प्रमोट करने के लिए आप Google ads की मदद ले सकते है। लेकिन अगर आपका बजट इतना नहीं है तो आपको इसे सोशल मीडिया, टेलीग्राम ग्रुप्स में शेयर करना होगा।
अपनी वीडियोस को हमेशा अपने Niche से रिलेटेड सोशल मीडिया के ग्रुप्स में शेयर करे। इससे आपको आपके niche से रिलेटेड ही व्यूज आयेंगे।
इसके अलावा आप Youtube Video का Seo भी कर सकते है। कुछ लोगों के लिए यह शब्द थोड़ा नया हो सकता है लेकिन अगर आप नए है तो आपको इसकी जानकारी जरुर होनी चाहिए।
11. Vlog को फेमस करने की Tips & tricks:
जल्दी से जल्दी वीडियोस अपलोड करे। संभव हो तो एक दिन में कम से कम 1 वीडियो जरुर अपलोड करे।
वीडियो भले ही छोटा हो या 3-5 मिनट का हो लेकिन रेलुलर अपडेट करना बहुत जरुरी है।
जब लोगों को आपका कंटेंट अच्छा लगने लगता है तो लोग आपकी वीडियो का इन्तेजार करते है।
वहीँ जब आप हफ्ते में 1 आधा ही अपलोड करेंगे तो लोग आपको भूल भी सकते है।
Video हमेशा trends पर ही बनाये जिससे ऑडियंस हमेशा रिलेट करती है।
वीडियो हमेशा Hd Quality में ही रिकॉर्ड करे।
वीडियो में Voice स्पष्ट होना चाहिए।
Shorts वीडियो जरुर बनाये।
यह भी पढ़
Disclaimer:
दोस्तों आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा Youtube पर Blog कैसे बनाये? Vlog banane ka tarika विषय पर दी गयी जानकारी जरुर पसंद आई होगी।
हमने इस लेख में एक Pro Vlogger कैसे बने के लगभग सभी विषयों पर जानकारी देने का भरकस प्रयास किया है। यदि कोई विषय यहाँ पर छूट गया है तो आप हमें कमेंट्स में बता सकते है।
आपको हमारे द्वारा दी गयी पसंद आई तो कृपया लाइक और शेयर जरुर करे। आपका एक लाइक, शेयर हमें आगे लिखने के लिए प्रेरित करता है।