How to Write Powerful Attractive Headlines for Blog Post?

 

How to Write Powerful Attractive Headlines for Blog Post?

क्या आप को पता है की क्यूँ आपके Blog Post में ज्यादा traffic नहीं आ रही है? क्यूँ आपके article को कोई भी नहीं पढ़ रहा है या share नहीं कर रहा है. इसका ये मतलब नहीं है की आप अपने post के लिए मेहनत नहीं कर रहें है पर बात यह है की आपको जिस दिशा में मेहनत करनी चाहिए आप वहां नहीं कर रहे हैं.

क्या आपने कभी ये सोचा की इसके पीछे का कारण आपका बुरा Headline भी हो सकता है. किसी भी post को ओपन करने से पहले एक visitor पहले उसकी headline को पढता है. अगर वो बेहतर और powerful हो, तभी जा कर वो आगे बढ़ता है.

यहाँ में इसी बात में जोर देना चाहता हूँ की आप जितनी भी मेहनत कर के एक अच्छी post लिख लें लेकिन अगर आपकी post की headline ज्यादा आकर्षक और powerful न हो तब आपके visitors का attention अपनी तरफ नहीं खिंच सकती. इसलिए headlines का attractive or powerful दोनों होना बहुत जरुरी है.

Title लिखने के आसान तरीके

सभी Blogger आपने Blog Post के लिए Powerful Attractive Headlines कैसे लिखें? Title लिखने के आसान तरीके से आप अपने Blog पर लोगों को आकर्षित बड़ी ही आसानी से कर पाएंगे. कई सारे नए Blogger को इसके ऊपर ध्यान ही नहीं होता है और वह अपने खूब सारे article post करने के बाद भी अच्छी rank हासिल नहीं कर पाते. जरा सोचिए यह भी एक कारण हो सकता है जिससे आपके Blog post को लोग Headlines को पढ़ कर ही आना नहीं चाहते हैं.

आप जब भी किसी topic को पढ़ना चाहते हैं तो पहले उसके  heading को पढ़ते हैं सही है ना और फिर decide करते है की आगे continue करना है या back जाना है. बस इसी चीज को विशेष तौर पर ध्यान में रखते हैं Professional Blogger अपने  Headlines को बहुत Attractive बनाते हैं. जिसके कारण लोग उनके article को पूरा read करते हैं और ज्यादा visitor आते हैं. ऐसे में उनका blog automatically rank करने लगता है.

Blogger बनने के लिए Blogging कि सभी आसान व कठिन चीजों के बारे में जरूर ज्ञान होना चाहिए. आप चाहते हैं कि आपका Blog visitor एक बार में ही पूरा read करके जाए तो इसके लिए सबसे पहले उसको आपकी headlines ही दिखेगी और जितनी वह आकर्षक होगी visitor उतनी सहजता से  click करेंगे व आपकी सभी headlines best होने से वह बड़ी ही सहजता पूर्वक बिना बोर हुए आपके संपूर्ण बताएं  knowledge तक को पा सकेंगे.

लेकिन पहले click तो करवाई और क्लिक करवाने के लिए Powerful Attractive Headlines का होना बेहद जरूरी है जिसकी चर्चा आगे करते हैं.

Powerful Headlines क्या है

ये Powerful Headlines क्या है ? क्यूँ ये इतना महत्वपूर्ण है ? इस विषय में मैं यह कहना चाहता हूँ की powerful headlines उन headlines को कहा जाता हैं जिन headlines को अगर कोई visitor देखे तो उसे पढ़े बिना न रह सके.एक research से यह बात सामने आई है की 80% लोग केवल headlines ही पढ़ते हैं और लेकिन केवल 20% लोग की पूरी article को पढ़ते है. तो अगर हमें उन 80% लोगों का ध्यान आकर्षित करना है तब हमें कुछ ऐसे headline तैयार करने होंगे जिससे की वो लोग हमारे लिखे हुए article को पूरी तरह से पढ़े.इसी कारण मैंने अच्छी तरीके से इस विषय में अपनी research की है और ऐसे कुछ tips को खोजा है जिससे की आप blog के headline पर इस्तमाल कर सकते हैं जिससे की आपके blog post की headlines और भी ज्यादा attractive हो सकती है.

How to Write Powerful Headlines in hindi

यहाँ पर मैं आप लोगों से कुछ ऐसे tips share करने वाला हूँ जो की आपको powerful headlines लिखने में मदद करेंगे. तो फिर चलिए इसी के बारे में और अधिक जानते हैं.

1. अपने Post के Headlines में Numbers का इस्तमाल करें

अगर आप अपने headlines में numbers का इस्तमाल करें तब आपके readers आपको ज्यादा notice करेंगे. इसके साथ साथ आपका click through rate में भी काफी बढ़ोतरी होगी. Researches से ये मालूम पड़ा है की readers ज्यादातर उन्ही articles को पढना पसंद करते हैं जिसमे की ज्यादा numbers का इस्तमाल हो, किसी plain text के बजाय.

Study से यह भी पता चला है की जितनी ज्यादा बड़ी number होगी उतनी ज्यादा आपकी article की headline बन जाएगी. इसीलिए जितनी ज्यादा लम्बी list post होती है उतनी ही ज्यादा उसकी social sharing और click rate होती है.Headlines numbers के साथ इतने effective होते हैं की ये readers को एक certain value देते हैं जो की वो इस post से expect कर सकते हैं. ये उन्हें clarity प्रदान करती है की आप किस विषय में आगे बताने वाले हैं.

2.  अपने Readers को clear जानकारी देकर engage करें

अधिकतर readers को सही जानकारी चाहिए जिसके लिए वो internet में इसके लिए खोजते रहते हैं. उन्हें अपने problems की solution चाहिए. जब आप creative और ज्यादा फायेदे देने वाले headlines लिखते हैं तब actual में आप अपने readers की problems की solution को highlight करते हैं.

इससे वो ज्यादा प्रेरित होते है आपकी पूरी article पढने के लिए. और जितने clearly आप benefit को अच्छे तरीके से बताएँगे उतनी ज्यादा आपको clicks मिलेगी.

3. Emotionally Driven Headlines का प्रयोग करना चाहिए

हमें हमेसा ये सोचना चाहिए की हमारे readers इन्सान हैं कोई machine नहीं. और इंसानों में emotions होती है. अगर हम अच्छे emotionally driven headlines का प्रयोग करें तब इससे readers में ज्यादा अच्छा emotion लाया जा सकता है.

ऐसा करने के लिए हमें powerful words का इस्तमाल करना पड़ेगा. Words जैसे की अनोखी, अद्भुत, लुभावनी, अविश्वसनीय, आंख खोलने, चमत्कारी इत्यादि. इसके इस्तमाल से हम readers को ज्यादा आकर्षित कर सकते हैं और हमारा headline भी ज्यादा अच्छा बन सकता है.

Emotional Headlines से हम अपने readers के दिल को छु सकते हैं. इनसे उन्हें अपने इंसानियत पर और एक बार यकीन हो जाता है और वो ये समझते हैं की वो भी यह काम कर सकते हैं.

 4 Attention पाने के लिए “How To” Headlines का प्रयोग करें

बाकि सभी प्रकार के headlines के मुकाबले how to headlines की क्ष्य्मता readers को आकर्षित करने की बहुत ज्यादा है. Question based headlines की तरह ही ये भी readers में curiosity पैदा करते हैं.

इसके साथ साथ ये उनके मन में एक ऐसी feeling पैदा करते हैं की जैसे वो एक बहुत ही महत्वपूर्ण information को miss करेंगे अगर वो इस post को अनदेखा किया तो. ये एक promise की तरह है जो की सभी readers के मन में कुछ नया सिखने की प्रेरणा जगाता है, और उन्हें किसी चीज़ के बारे में complete information देता है.

आपके लिए कुछ Magical words

1. How To | कैसे करे | कैसे बनाए
2. Tips | Tips
3. Why | क्यों ?
4. Where | कहा
5. What is | क्या है ?
6. Lists | Lists
7. Things to Do | क्या करना चाहिए
8. Ways | तरीका
9. Guide

आज आपने क्या सीखा

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को Blog Post के लिए Powerful Headlines कैसे लिखें के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को Powerful Headlines के बारे में समझ आ गया होगा.

मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.

thanks!

 

Leave a Comment

Exit mobile version