PHP Kya Hai In Hindi

 

PHP Kya Hai?(What is PHP in Hindi)जानिए PHP Kaise Sikhe और Features Of PHP In Hindi

आज के इस लेख में हम बात करने वाले है, PHP क्या है What is PHP in Hindi और PHP कैसे सीखे. आजकल इस Technology और Online Market में आप भी सोचो रहे होंगे की ये जो websites हैं वो कैसे बनाई जाती है. आप भी सोच रहे होंगे की कास आपकी भी एक website हो.

आज के समय में हर रोज हजारों वेबसाइट बन रही हैं.website का इस्तेमाल लोग अपने Business को बढ़ाने के लिए या खुदका Personal blog या फिर websites से अच्छा खासा Income करने के लिए बनाते हैं. इसमें income भी इतनी होती है जो की कभी सपने में भी सोचे नहीं होगे. लेकिन क्या आपको पता है website बनाना कितना मुस्किल काम है और ये कैसे बनाई जाती हैं.आप जरुर देखे होंगे कुछ website हैं जैसे कुछ Popular Site Facebook.com, Flipkart, Instagram, Amazon.in इन सभी को बनाने के लिए programming Language का इस्तेमाल किया जाता है.

जिनको Web Based Programming Language भी बोला जाता है.वैसे तो बोहत सारी Languages हैं जिनसे website बनाई जाती है. उनमे से एक है langauge है, PHP जिससे Facebook जैसी Site बनाई गई है. तो चलिए इन websites और Web Based Programming Language php की अंदर की बात हिंदी में जानते हैं के PHP क्या होता है.

PHP क्या है (What is PHP in Hindi)

PHP Server Scripting Language है। और इस लैंग्वेज का इस्तेमाल डायनामिक वेब पेज को बनाने के लिए करते है। इसका उपयोग बहुत बड़ी-बड़ी वेबसाइट बनाने के लिए किया जाता है।

यह डायनामिक और स्टेटिक वेबसाइट बनाने के लिए बहुत ही पावरफुल टूल होता है। वेबसाइट डिज़ाइनिंग में इसका प्रयोग किया जाता है। तथा इसमें C, C++, Java जैसे कोड लिखे जाते है। कोड और प्रोग्राम कंप्यूटर के अंदर एक्सीक्यूट होते है।PHP का प्रयोग आप फ्री में कर सकते है। PHP का इस्तेमाल यूनिक्स, लिनक्स , विंडोज़ में किया जा सकता है। यह एक ऐसी स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है जो वेब एप्लीकेशन और वेब पेज को सर्वर साइड में कंट्रोल करने के लिए उपयोगी होती है।
अगर आप C, C++ और Java में से किसी एक लैंग्वेज को अच्छे से जानते है तो आप आसानी से PHP सिख सकते है। तथा इसका उपयोग करके वेबसाइट क्रिएट कर सकते है।PHP का पूरा नाम है PHP: Hypertext Preprocessor. ये दुनिया की एक मात्र Open Source Scripting language है . आप इसे Scripting language भी बोल सकते हो. इसको web site designing में इस्तेमाल किया जाता है।

PHP का मतलब क्या है और कहाँ इसको इस्तेमाल किया जाता है

आप ये तो जान ही गए होंगे की ये कितनी powerful है क्यूंकि इस language से ही दुनिया की सबसे अत्यधिक खोले जाने वाली वेबसाइट को Design किया गया है. जिसके नाम से आप अछे से वाकिफ हो “FACEBOOK.COM”.

php (Hypertext Preprocessor ) एक server side Scripting programming language है।ये एक open Source General Purpose Programming Language भी है. इस language को web Development के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

php को HTML के साथ Embedded करके use किया जाता है जिसकी वजह से इसमें कुछ नए features को भी add किया जा सकता है.इस language की खासियत ये है की “Dynamic website” को Design करने के लिए इस्तेमाल कि जाती है. जब एक user अपने browser से php web page की Request भेजता है, जिसमे ये code रहता है. ये php code web server में जो php module installed है, उसके अंदर process होता है. php pre processor HTML Output generate करता है. जिसको आप अपने Web Browser में देखते हो.

Dynamic Web Page

Dynamic Web Pages Changable होते हैं, मतलब ऐसे Web Pages जो अलग-अलग Time पर अलग-अलग जानकारी Users जो Provide करते हैं Dynamic Web Page कहलाते हैं। मतलब वो वेब Pages जिसे User Modify कर सकता है। एक Example के जरिए आपको समझाते हैं, मान लीजिए आप और मैं किसी Shopping Website पर Shoping करने के लिए उसे ओपन करते हैं और Search करते हैं पर मैं कुछ और सर्च कर रही होती हूँ और आप कुछ और मतलब हम दोनों को Shopping Site के अलग-अलग Pages Show होते हैं, यहीं Dynamic Web Pages होते हैं जो Different Users के लिए Different Show होते हैं।

Static Web Page

इसके नाम से ही आप समझ गए होंगे गी ये एसा page है जहाँ सारे page fixed रहते हैं. जिनको कोई normal user बदल नहीं सकता है. ये static web pages हर नए और पुराने user के लिए एक जैसे ही होते हैं. जिनको आप बदल नहीं सकते. आप जब भी website open करते है देखे होंगे जिनके content कभी नहीं बदलते है. वो पेज हर किसी के लिए एक जैसे दिखाई देते हैं. लेकिन कुछ site है जैसे Facebook.com जिनके page के content हर वक्त बदलते रहते हैं और अलग अलग यूजर के लिए अलग webpage होते हैं.

PHP कैसे और कहाँ से सीखें

teenager, student और businessman हर कोई अपना खुद का website बनाना चाहत है. लेकिन उस बंदे की knowledge की कमी से वो सिख नहीं पाता. वैसे तो Internet में बोहत सारे WEB Developer मिल जायेंगे लेकिन इसके लिए वो आपसे कुछ पैसे लेंगे वो भी कम से कम 30000 से 200000 तक. अगर आप दूसरों के लिए और अपने लिए website design करना चाहते हो. आप अगर दूसरों के लिए website बनाना चाहते और कुछ income करना चाहते हो तो, आपके लिए बहतर यही रहेगा की आप php सिख लो. अब बात करते हैं इस Language को सिखने के लिए कितनी पढाई काफी है.

Minimum Qualifucation Web Designing सिखने के लिए

वैसे तो इसको सीखना बोहत ही आसन है. मगर अगर आपका सवाल है की इसके लिए पहले से कुछ सीखना पड़ेगा तो इसका जवाब है लगभग ना ही है. आपको बस PHP DOCUMENTATION https://secure.php.net/docs.php को अछे से Follow करना है. अगर आपको पुरे अछे से सीखना है तो आपको बस html, java script, MY SQL और CSS की हलकी knowledge होनी चाहिए.
अब आपको मै कुछ php सिखने की websites share करना चाहता हूँ. जहाँ से आप बड़ी आसनी से php सीखते हो.

  1. http://www.hackingwithphp.com/
  2. http://www.tizag.com/phpT/
  3. http://www.tutorialspoint.com/php/
  4. https://devzone.zend.com/6/php-101-php-for-the-absolute-beginner/
  5. http://stoneriverelearning.com/courses
  6. youtube videos से php सिखने के लिए https://www.youtube.com/results?search_query=php+tutorial+in+hindi
    अब आपको इसके इतिहास के बारे में भी जान लेना चाहिए.

History Of PHP In Hindi

यह इंटरनेट की दुनिया में बहुत ज्यादा Popular Language है। इसे 1995 में Rasmos Lerdorf ने बनाया था। Lerdorf ने शुरू में एक प्रोग्राम लिखा था जिसका नाम Common Gateway Interface था। इस प्रोग्राम को लिखने के लिए C Programming का इस्तेमाल किया गया और इसके द्वारा Lerdorf ने अपना Personal Home Page बनाया था और तब  इस लैंग्वेज का नाम बना जिसे PHP (Personal Home Page) कहा जाने लगा।इस लैंग्वेज का इस्तेमाल डायनामिक वेबपेज को डिजाईन करने के लिए हुआ था। PHP को और अच्छा रूप देने के लिए एक Tool का निर्माण किया, जिसका नाम Home Page Tool 1. 0 तथा PHP का प्रयोग बड़ी-बड़ी वेबसाइट बनाने के लिए होने लगा।

PHP LANGUAGE की खासियत (Features)

वैसे तो बोहत सारे Features हैं लेकिन कुछ के बारे में बात करेंगे.

  • इस php के जरिये एक file को systematic तरीके से Create, Open, Read और Write भी कर सकते हैं.
  • php के जरिए हम online जो Form भरते हैं उनको handle कर सकते हैं जैसे एक file से data को extract करना, data को file के अंदर save करना, email से डाटा किसीको भेजना.
  • php के जरिए database में जो भी element है उनको Modify, Delete, edit करना.
  • कुछ pages को आप restirct कर सकते हो इस language के जरिए.

मेरी राय 

मेरी यही राय की आप अगर अपना website बनाना चाहते हो और Web developer बना चाहते हो. तो आपको PHP क्या है (What is PHP in Hindi) जानना जरुरी था और PHP कैसे सीखे ये जान लेना जरुरी था. आप PHP सिखने के लिए Full Time देते हो तो 30 से 45 Days के अंदर आसानी से सिख सकते हो. आप अगर Student हो आगे चलके Web Designing में career बनाना चाहते हो तो ये लेख आपके लिए था.आज की पोस्ट के माध्यम से आपने जाना की PHP Kya Hai और साथ ही हमने आपको यह भी बताया की PHP Ka Use Kaha Hota Hai आशा करते है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।

Thanks!

Leave a Comment

Exit mobile version